रविवार, 9 मार्च 2025

धूम धाम से मनाया गया श्याम बाबा का फागुन उत्सव

 





कानपुर । श्री श्याम फागुनउत्सव का शुभारम्भ पूजन दीप जलाकर एवं श्री गणेश वंदना से शुरू हुआ उसके बाद श्री सालासर मण्डल द्वारा हनुमान जी का सुन्दर काण्ड पाठ शुभारम्भ हुआ हनुमान जी की आरती के पश्चात बाबा को 56 भोग 36 व्यंजन का भोग लगाया गया कानपुर के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल कौशिक द्वारा भजन कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, राधिका गोरी से आदि भजनों द्वारा बाबा को सुनाया गया, उसके बाद कानपुर के ही महिमा पाण्डेय जी द्वारा काली कमली वाला मेरा यार है, सुमधुर भजन गाये उसके बाद कानपुर के ही शिवम वर्मा के बाद ही सुनील स्नेही जी ने बडा सुन्दर भजन करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे जैसे ही गाया सारे भक्त पूरा पण्डाल राधेमय हो गया जयपुर से आये भजन गाचक सुनील शर्मा जी ने सावरे की महफिल को सवारा सजाता है। किस्मत वालो के घर में श्याम आता है। तेरे जैसा यार कहाँ कहाँ ऐसा याराना आदि भजन गाकर पूरे पण्डाल श्याम रंग की मस्ती में डूब गया एक भाव पूर्व भजन गाकर पूरे पंडालको रुला दिया उसके बाद जयपुर से ही आये चैतन्य दधीच चंगधमाल कर पूरी बाबा खाटू की मस्ती कानपुर मेही लादी | बाबा के सिंगर को देखकर भक्तो कि आखे चका चोध रह गई बाबा को निशान अर्पण किये गये जिसमे मण्डल के सभी सदस्य एक कलर के कुर्ते में एवं एक जैसी साड़ी पहन के महिलाओ ने धमाल किया फिर गजरा उसके पश्चात बाबा की आरती कि गयी मण्डल के सारे पदाधिकारी संरक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें