शनिवार, 22 मार्च 2025

इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुआ विशेष भक्ति सम्मेलन

 



 कानपुर में 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के इस्कॉन के सभी 20 से ज्यादा मंदिरों में 40 से भी अधिक युवा प्रतिनिधि सनातन धर्म के प्रचार के लिए एकत्रित हुए।


इस विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी 78 जिलों में किस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करके समाज उत्थान हो इस विषय पर गहन चर्चाएं की गई। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी, परमपूज्य भक्ति पद्म सौरभ प्रचारक स्वामी महाराज, बंगाल से परम पूज्य, विजय भागवत स्वामी महाराज 80 ब्रह्मचारी प्राचार्य को सहित कानपुर में पधारे हैं। 

देश विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त युवा प्रचारक जैसे श्रीमान सुंदर गोपाल प्रभु जी जिन्होंने आईआईटी दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की युवाओं को प्रेरणा प्रदान करने हेतु उपस्थित रहे । 

युवा वर्ग में श्री भगवान के शिक्षाओं के प्रचार के द्वारा ही समझ में सकारात्मक परिवर्तन संभव है इसी उद्देश्य के साथ इस्कॉन के इस लीडर्स समिट में सभी भक्तों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।


संध्याकाल चार से आठ बजे इस्कॉन कानपुर में पहली बार अद्भुत कीर्तन मेले का आयोजन किया गया। 

हरे कृष्ण महामंत्र के अत्यंत आकर्षक एवं सु मधुर कीर्तन ने सभी के चेतन को कृष्ण भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

23 तारीख रविवार को कानपुर की सबसे बड़ी पुष्प होली महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु 10 तन फूलों के द्वारा श्री श्री राधा माधव का यह अद्भुत उत्सव मनाएंगे। 

23 तारीख को बिठूर में बिठूर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी पधार रहे हैं।

इस्कॉन व्यवस्थापन भक्तों द्वारा या अनुरोध किया गया है कि श्रद्धालुगण सिंहपुर एवं गंगा बैराज से होते हुए पीछे के रास्ते मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें ताकि मैनावती मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण किसी को भी असुविधा  न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें