आज दिनांक 26 मार्च 2025 को आगामी त्योहार #ईद के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर द्वारा वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी, पश्चिम, दक्षिण, सेंट्रल, यातायात), अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), प्रशासनिक अधिकारी, मुस्लिम धर्मगुरु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ईद के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई।
अपर पुलिस आयुक्त महोदय ने सार्वजनिक स्थानों विशेषकर सड़कों पर नमाज अदा न करने की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने निर्धारित स्थलों पर ही नमाज पढ़ें। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी समुदायों से सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें