सोमवार, 24 मार्च 2025

सासंद रमेश अवस्थी ने कानपुर के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की रखी मांग

 * 





 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने एक 13 पृष्ठीय पत्र सौंपते हुए नगर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्राथमिकता पर कराने का अनुरोध किया। सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, और कानपुर नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र लागू किया जाना जनहित में आवश्यक है।


सांसद अवस्थी ने पत्र में कानपुर नगर के नागरिकों द्वारा वर्षों से की जा रही विभिन्न विकास कार्यों की मांगों को रखते हुए आईटी पार्क की स्थापना, लेदर कलेक्टर की स्थापना, ग्रीन पार्क का पूर्ण जीर्णोद्धार, गंगा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण, लाल इमली मिल को पुनः चालू करने हेतु टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों को प्रस्तुत किया।


इसके अलावा, बाबा श्री आनंदेश्वर कॉरिडोर, श्री हनुमान मंदिर (पनकी मंदिर) व बारा देवी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण, शहर के समस्त घाटों के पूर्ण सौंदर्यीकरण, यातायात को सुगम बनाने हेतु सेतु निर्माण, नया फायर स्टेशन निर्माण व फजलगंज फायर स्टेशन के जीर्णोद्धार की मांग भी पत्र में शामिल है।


सांसद अवस्थी ने कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में प्रशासनिक भवन निर्माण व पुलिस कमिश्नर कार्यालय के निर्माण को भी अत्यंत आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देशित किया जाए, ताकि कानपुर का पुराना गौरव और वैभव पुनः स्थापित हो सके।


उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर के नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इन विकास कार्यों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाना अति आवश्यक एवं जनहित में है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें