रविवार, 23 मार्च 2025

मेरे बिहारी मेरे श्याम महिला मित्र मंडल ने मनाया अपना पहला फाल्गुन उत्सव

 







सरवन गुप्ता

9838885767


मेरे बिहारी मेरे श्याम महिला मंडल का फाल्गुन उत्सव बड़ी धूम धाम से अग्रसेन स्मृति भवन में मनाया गया उत्सव में   बाबा का बहुत सुंदर  श्रृंगार। किया गया ओर   बाबा को छप्पन भोग लगाया गया   उत्सव आए हुए भजन गायक हर्ष गौर आराधना शुक्ला त्रिष्यंत कश्यप राज रस्तोगी ने अपने भजनों से श्याम भक्तों को  मंत्रमुग्ध करके श्याम मय कर दिया


संस्था की अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि ये हमारी संस्था का पहला श्याम उत्सव है  जो कि बाबा के आशीर्वाद से बहुत ही सुंदर  और अच्छा रहा 


 उत्सव में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल शालू गीता दीप्ति रश्मि शिल्पी आरती बॉबी रेणुका अर्चना एवं समस्त महिलाए शामिल हुई |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें