कानपुर सहित अन्य शहर व प्रदेशो में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सिद्धनाथ हर्बल कम्पनी द्धारा हरबिफिन प्रोडेक्ट को मार्केटिंग कंपनी VPP MFD प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से मार्केट में उतारा है जो कि हर प्रकार के ईलाज को कम से कम समय में आराम देगा
सिद्धनाथ हर्बल कम्पनी के ऑनर त्रिपुरेश त्रिपाठी,,ने बताया कि उन्होंने करीब 12 प्रोडेक्ट को लांच किया है जिसमें मुख्य हरबिफिन प्रोडेक्ट है जो कि हर्बल एन्टीबेटिक के रूप में काम करेगा क्योंकि एलोपैथिक दवाईयां कहीं न कहीं मनुष्य के शरीर को नुक्सान भी पहुचाती है ,,,, उन्होंने बताया कि हरबिफिन प्रोडेक्ट एलोपैथिक दवाईयो की अपेक्षा ही काम करती है उन्होंने यह भी बताया कि अभी प्रोडेक्ट्स को 15 शहरों में भेजा गया है और जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में भी काम करेंगे
वहीं VPP MFD प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस हरबिफिन प्रोडेक्ट में बहुत दम है जब इस हर्बल प्रोडेक्ट को हमने बाजार में भेजा तो इसका रिस्पांस तुरंत ही दिखने लगा है बल्कि प्रोडेक्ट की मांग भी अब होने लगी है जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में हरबिफिन प्रोडेक्ट भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें