रूमा इंडस्ट्रियल एरिया में यूपी सीडा का प्रोजेक्ट शुरू
लगभग 90 करोड़ की लागत से चमकेगी रूमा औद्योगिक इकाई
सीटीपी प्लांट, गढ्ढा मुक्त मार्ग, रंगबिरंगी लाइटे, सीईटीपी
प्लांट, 3 एंट्री गेट सहित एक दर्जन मिलेंगी सुविधाएं
दिसंबर 2025 तक हो पूरी हो जाएगी योजना
कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार की तीन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की मनसा को साकार करने के लिए यूपीसीडा जोरो सोरों से अपने कामों में लग गया है। कानपुर जोन के आसपास औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्रों में यूपीसीडा नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को लॉन्च कर चुका है। वही रूमा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में लगभग 90 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जा रहा है। जिसमें सड़क रोड और पार्कों का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया गया है, साथ ही तीन बहुत सुंदर और बड़े एंट्री गेट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यूपीसीडा लगातार औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मूलभूत सुविधाओं पर काम कर रही है। वहीं रूमा के उद्योग इकाइयों के मालिकों का कहना है कि पहले की अपेक्षा यूपीसीडा अब इन क्षेत्रों में बेहद सुविधा और तुरंत शिकायतों का निस्तारण करने का एक बड़ा हब बन चुका है। इन क्षेत्रों के विकास होने से इकाइयां और ज्यादा बढ़ाने की संभावनाएं जताई जा रही है। यूपीसीडा के उपमहाप्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि यूपी सरकार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री की मानसा के लिए लगातार हम लोग काम कर रहे हैं इन क्षेत्रों के विकास से उद्योग को नई दिशा और गति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें