#BiggBoss18: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 18' को विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती है. फैन्स ने जो उम्मीद की थी, शो उसपर खरा उतरा. करण, ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये घर लेकर गए. वहीं, विवियन डिसेना, रनरअप रहे. दोनों की ही जर्नी शो में काफी शानदार रही.
हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने फैन्स को काफी वेट कराया. पर आखिरकार करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीती. 50 लाख रुपये का इनाम जीता.
पास खड़े विवियन का चेहरा थोड़ा मायूस नजर आया. क्योंकि उनके फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि विवियन ही जीतेंगे. करण की जर्नी इस शो में काफी बेहतरीन रही. फैन्स खुशी से झूम रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें