सोमवार, 6 नवंबर 2023

झांसी: थाना बरुआ सागर में दबंग प्रधान द्वारा जबरन जमीन पर कब्ज

 रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद





*झांसी: थाना बरुआ सागर में दबंग प्रधान द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा*



झांसी: आपको बता दें कि एक मामला सामने आया है जहां प्रमोद रैकवार पुत्र स्वर्गीय बिलासी रैकवार निवासी ग्राम दानीपुरा थाना बरुआसागर जिला झांसी का निवासी है तथा खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है

प्रार्थी प्रमोद रैकवार का कहना है की दानीपुरा बरुआसागर थाना बरुआसागर विकासखंड बड़गांव में स्थित है मेरी जमीन की आराजी संख्या 254 रकवा स॰ 0725 है जिस पर मेरा कब्जा है मेरी जमीन की सरकारी नाप व पत्थर गाडड़ी थी  इस जमीन पर कुछ दबंग प्रधान द्वारा कब्जा कर मुझे मारने की धमकी  दे रहे हैं प्रार्थी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द कार्रवाई होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें