बुधवार, 8 नवंबर 2023

केमेक्स हाई पावर बैटरी ने डीलरों को दी सौगात

 








केमैक्स हाई पावर बैटरीज शहर ही क्या पूरे प्रदेश में अपनी अधिक क्षमता से छाई हुई है इसी को लेकर कानपुर की शाखा  में केमैक्स हाई परफार्मेंस ग्रोइंग विथ प्राइड डीलर्स मीट का आयोजन एक्सप्रेस रोड स्थित कानपुर बैटरीज शोरूम में किया गया जहां पर शहर के कई दुकानदारों को सम्मानित भी किया गया 



कार्यक्रम में सीईओ भरत बंसल ने बताया कि इस बैटरी में सबसे खास बात यह है कि कि ये अपनी क्षमता से अधिक काम करती है क्योंकि इसमें बैटरी बनाने में जो भी चीजें इस्तेमाल की जाती है वे सभी टिकाऊ है जो कि अन्य बैटरी की उपेक्षा अधिक बिजली नहीं लेती जल्द ही चार्ज हो जाती है अगर दाम की बात की जाए तो दाम भी बहुत ही किफायती है


उन्होंने बताया कि केमैक्स हाई पावर बैटरीज में सभी प्रकार की बैटरी उपलब्ध है जिसमें इन्वर्टर बैटरी ,ई-रिक्शा की बैटरी और भी बैटरियां उपलब्ध है।

 


कानपुर डिस्टीब्यूटर डीएस तिवारी ने बताया कि केमैक्स हाई पावर बैटरीज को वे पिछले 26 वर्षो से बेच रहे है दीवाली के अवसर पर उनके द्धारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने कानपुर शहर के सभी दुकानदारों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें