श्रवण गुप्ता
9838885767
सेंट मेरीज कान्वेंट हाई स्कूल कैंट, कानपुर के सीनियर वर्ग की छात्राओं के वार्षिक खेल उत्सव तथा पी.टी. कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर को विद्यालय के भव्य क्रीडागंन में सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रभा सी. जे. द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि श्री विशाक जी. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर, विशिष्ट अतिथि श्री आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त तथा कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय डा. लुईस मैस्करेन्हास रोमन कैथोलिक बिशप इलाहाबाद का हार्दिक अभिनंदन किया गया ।
'हेड गर्ल अलंकृता पांडे व चारों सदनों के कैप्टन के कुशल नेतृत्व में छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज हुआ । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री विशाक जी. ने मार्च पास्ट को सलामी दी । गेम्स कैप्टन द्वारा मशाल को प्रज्जवलित कर छात्राओं को निष्पक्ष खेल भावना व नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा खेल के शुभारम्भ की घोषणा की गई ।
मेरी वार्ड स्कूल के बच्चों ने आपातकालीन नंबरों के माध्यम से अपनी पी. टी. द्वारा 'जागरूक रहें, जागरूक करें' का संदेश दिया ।
कक्षा 6 की छात्राओं ने आजादी उपरान्त भारत की प्रगति में अहम् भूमिका निभाने वाले दो ठोस कदम 'हरित क्रान्ति' व 'श्वेत क्रान्ति' को पी.टी के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया ।
कक्षा 7 की छात्राओं ने पंचतत्वों के महत्व को दर्शाते हुए यह संदेश दिया कि इन तत्वों के अभाव में जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। अतः इनका संरक्षण आवश्यक है।
कक्षा 8 की छात्राओं ने इसरो की कहानी 'साइकिल से चाँद तक के माध्यम से रॉकेट को साइकिल पर ले जाने से लेकर चंद्रयान 3 के चाँद पर सफल प्रक्षेपण के सफर को दर्शाया ।
कक्षा 9 व 11 की छात्राओं ने युवापीढ़ी के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराई रूपी बेड़ियों में जकड़ी हुई धरा को आजाद करने का संदेश दिया तथा अपने पंखों द्वारा राष्ट्र को एक नई उड़ान व नई सोच प्रदान करने की कोशिश की ।
छात्राओं ने 200 मीटर, 100 मीटर दौड प्रतियोगिता व रिले रेस में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अद्भुत प्रदर्शन किया ।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विशाख जी. ने छात्राओं के अद्भुत प्रदर्शन के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली सभी छात्राओं को पदकों द्वारा अलंकृत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं का ट्रॉफी प्रदान की गई। ओवर आल चैंपियनशिप की ट्रॉफी नेहरू हाउस को, रनर्स अप की ट्रॉफी टैगोर हाउस को, तथा बेस्ट मार्च पास्ट की ट्रॉफी गांधी हाउस प्रदान की गई । बेस्ट पी.टी की ट्रॉफी कक्षा 9 एवम् 11 को डिसिप्लिन की मेरी वार्ड हाउस को प्रदान की गई ।
अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर प्रभा सी. जे ने सभी का आभार व्यक्त किया त राष्ट्रगान द्वारा वार्षिक खेल उत्सव तथा पी.टी कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें