श्रवण कुमार गुप्ता
9838885767
कानपुर
महिला मित्र मंडल द्वारा नयागंज में बनारस होटल लान में अपना दूसरा श्री श्याम महोत्सव का आयोजन सांवरे की महफिल महिला मित्र मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें कोलकाता से आए हुए भजन गायक कुमार दीपक द्वारा बाबा के सुंदर-सुंदर भजन मेरी लाज रखना परिवार मेरा तेरे हवाले और नाव मेरी मझधार में आई भजन सुना कर भक्तों को श्याम मय कर दिया वही भजन गायक इंदौर से तृप्ति अग्रवाल प्रयागराज से जूली सिंह कानपुर से श्रवण कुमार ने हजारों की संख्या में आए हुए भक्तों को अपने सुंदर-सुंदर भजनों से बनारस होटल के लान को भक्ति मय कर दिया
कार्यक्रम में सांवरे की महफिल महिला मित्र मंडल की अध्यक्ष मोना अग्रवाल महामंत्री एकता अग्रवाल कमेटी के कार्यकर्ता पूजा अग्रवाल अंजू अग्रवाल तान्या गर्ग रश्मि गुप्ता आरती गुप्ता अंजना अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें