रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद
झांसी: उधारी के रुपए मांगने पर विपक्षियों द्वारा दो सगे भाइयों पर घातक हमला कर दिया गया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। इस मामले को लेकर बाहर ओरछा गेट में रहने वाले सगीर कुरैशी ने बताया कि कुछ समय पूर्व क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने उनसे व्यापार के लिए दो लाख रुपए उधार लिए थे। उधर रुपए लेने वाले युवक ने उन्हें आश्वास्त किया था कि वह कुछ समय बाद पैसा लौटा देगा। इसके बाद लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब उसने रुपए नहीं लौटाये तो सगीर ने अपने रुपए वापस मांगे। पहले विपक्षी द्वारा टाल मटोल की जाती रही। इसके बाद रुपए देने से साफ इनकार करते हुए धमकी दी जाने लगी। सागर के भाई शरीफ कुरैशी के अनुसार कल शाम 7 बजे उसके दोनों भतीजे अकरम कुरैशी तथा रिहान कुरैशी ओरछा गेट बाहर स्थित शांति भवन पर पेट्रोल भरवाने के लिए गये थे। जब दोनों वहां से वापस लौट रहे थे, तभी विपक्षियों ने अचानक मोटरसाइकिल आगे लगाकर उनकी गाड़ी रोक ली तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और उसने दोनों भतीजों को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सगीर ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर विपक्षियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर न्याय किए जाने की गुहार की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें