शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

श्रीमद भागवत का विश्राम दिवस संपन्न हवा

 श्रवण कुमार गुप्ता 

9838885767







श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज विश्राम दिवस संपन्न हुआ कथा व्यास आचार्य पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज ने पिता का प्रारंभ करते हुए बताया कि अपने भक्त के मन की इच्छा पूर्ण करने के लिए भगवान कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं रुक्मणी के प्रणय निवेदन पर भगवान ने उनका हरण किया राजा सत्राजित को भगवान सूर्य के द्वारा समयन्तक नाम की मणि प्राप्त हुई जिसकी चोरी का आरोप भगवान कृष्ण पर लगा और भगवान कृष्ण ने बड़ी खोज कर सत्राजित को वापस करी इस मणि के कारण भगवान के दो विवाह प्रथम जामवती मैया से और दूसरा सत्यभामा जी से संपन्न हुआ भगवान का विवाह यमुना मैया से हुआ राजा नागन्जित की कन्या के स्वयंवर में जाकर भगवान ने सात बैलो को नाथकर सत्या जी से विवाह किया भगवान का विवाह लक्ष्मण जी के साथ भद्रा जी के साथ भी संपन्न हुआ भौमासुर को मार कर भगवान ने उसके कारागार में कैद 16000 कन्याओं को मुक्त किया और उनके साथ में विवाह किया इस प्रकार भगवान के 16008 विवाह संपन्न हुए । राजा नृग के चरित्र के द्वारा भगवान ने हमें ब्राह्मणों का सम्मान करने की शिक्षा दी भगवान ने बताया कि कोई यदि जहर खा ले तो केवल उसकी ही मृत्यु होगी लेकिन अगर किसी के घर में बलात ब्राह्मण का धन आ गया तो उसके संपूर्ण परिवार का ही नाश कर देता है कोई पत्थर को हजम कर सकता है अथवा तो लोहे का चूर्ण भी बचा सकता है परंतु ब्राह्मण का धन पचाने की सामर्थ्य संसार में किसी के पास भी नहीं हैभगवान के द्वारा पौण्रक और काशीराज का उद्धार किया गया भगवान के परम मित्र सुदामा की कथा कहते हुए महाराज श्री ने बताया कि जीवन में कभी कोई अमीर व्यक्ति किसी गरीब का मित्र नहीं हो सकता परन्तु केवल भगवान ही तीन लोग के स्वामी होते हुए भी दीनबंधु कहलाते हैं भगवान ने सुदामा के चावल खाकर सुदामा को अपने ही समान बना दिया परंतु सुदामा जब कुछ नहीं था तब भी भगवान के भक्त थे और संपूर्ण वैभव प्राप्त होने पर भी उनके मन में भगवान के प्रति भाव बना रहा जो भगवान की कृपा से ही संभव हो सकता है विश्राम दिवस के अवसर पर हजारों भक्तों ने कथा का श्रवण किया सुदामा चरित्र की कथा सुनकर सभी भक्तों की आंखें नम हो गई इस अवसर पर राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी का दर्शन भी भक्तों को कराया गया कार्यक्रम आयोजन श्रीराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाजपेई जी द्वारा आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए प्रसाद वितरण किया गया संपूर्ण कार्यक्रम में साउंड की व्यवस्था सतीश साउंड सर्विस के द्वारा की गई इस अवसर पर रजत बाजपेई, राहुल पांडे, दिवांशु वर्मा, विपिन दीक्षित, आदि हजारों भक्त उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें