श्री राम सेवा समिति एवं कानपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान मे मालवीय पार्क हरवंश मोहाल में चल रही श्री मद्भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा को प्रारंभ करते हुए कथा व्यास पंडित दीपक कृष्ण जी महारा टीवीज ने बताया की बालक ध्रुव की कथा के माध्यम से बताया कि ध्रुव ने जब भगवान को प्राप्त करने के लिए चले तब भगवान की प्रेरणा से नारद जी ने ध्रुव को द्वादश अक्षर का मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय बताए और भगवान के स्वरूप को बताया और जाप का स्थान यमुना के किनारे बताया ध्रुव अपने भगवान को प्राप्त करने के लिए कठोर तप किया वह अपना भोजन को कम करते जा रहे हैं और भजन की मात्रा को बढ़ाते जा रहे हैं भगवान उनसे प्रसन्न होकर उनके दर्शन करने के लिए आय और कथा क्रम को आगे बढ़ते हुए महाराज श्री ने वामन अवतार के माध्यम से समाज में संदेश दिया कि देने वाला बड़ा होता है और मांगने वाला छोटा इस अवसर पर वामन भगवान की झांकी का दर्शन भी भक्तो को कराया गया
इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज बाजपेई , सरस बाजपेई ,राजीव शुक्ला , खूब चंद गुप्ता , दिवांशु वर्मा , रोहित पांडे आदि सकड़ो भक्त उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें