रिपोर्ट शाहिद खान झांसी
दिनांक 17.10.2023 थाना बबीना एवं स्वाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 04 शातिर चोरों को चोरी की 12 मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिले बरामद की गयीं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बबीना पर मु0अ0स0 347/23 धारा 41 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि0 पंजीकृत किया गया। थाना बबीना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
संक्षिप्त विवरण- आगामी म0प्र0 विधानसभा चुनाव-2023 के दृष्टिगत दिनांक 17.10,2023 को थाना बबीना पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर महिमा ढाबा के पीछे जंगल में ठाकुर बाबा मन्दिर के पास चौकी क्षेत्र भेल से अभियुक्त 1. विनोद राजपूत पुत्र गयाप्रसाद उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी सरवा चौकी बेदौरा थाना बबीना झाँसी 2. नीतेश पुत्र रामनिवास राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बैदौरा थाना बबीना झाँसी 3. सनी उर्फ सौरभ पुत्र राजकुमार राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी आजादपुरा गडिया गाँव थाना प्रेमनगर झाँसी 4. बृजेश पुत्र परशुराम राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बैदौरा थाना-बबीना झाँसी के कब्जे से के 12 अदद चोरी की मो0सा0 बसमद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध मे अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 347/23 धारा 41 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद चोरी की मो0सा0 में से 01 मो0सा0 होण्डा शाइन मु0अ0स0 161/20 धारा 379 भादवि थाना नबाबाद से सम्बंधित है तथा बरामद अन्य 11 मो0सा0 आस-पास के क्षेत्रों से चोरी की गयी हैं। जिनके वाहन स्वामियों के सम्बंध में जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें