शनिवार, 8 मई 2021

लॉक डाउन में घूम रहे वाहनों का किया गया चालान

 




कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ही भयानक है। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन भी लगाया है। लेकिन वही कुछ लोग लॉक डाउन के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की धमा चौकड़ी चल रही है। टीआई अनिल सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पालन शक्ति से कराया जाएगा। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। टीआई विनोद यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन लगाया है। और जो लो लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है। सरकार जनता के हितों में कार्य कर रही है उसके द्वारा बनाए गए नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें