रविवार, 16 मई 2021

रंगदारी मांगने पर पनकी पुलिस।किया गिफ्तार

 




कानपुर 


श्रवण गुप्ता  


पनकी  में रहने वाले एक व्यपारी ने नगर पुलिस आयुक्त श्री असीम अरुण से शिकायत की थी पनकी थाना छेत्र में रहने वाला अपराधी प्रवत्ति का पंकज चौहान पुत्र प्रेम नरायन सिंह चौहान  अपनी दबंगई ओर गुंडई की वजह से छेत्र  में रहने वाले लोगो से वसूली करके हेतु  धमकी दे रहा  है व्यपारी की  शिकायत पर पनकी पुलिस ने  अपराधी पंकज चौहान को आज गिफ्तार किया पंकज के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया  पनकी पुलिस ने इस पर विविध कारवाही करते हुए जेल भेज दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें