बुधवार, 5 मई 2021

राम सेवा समिति बांट रही है आक्सीजन सिलेंडर

 


कानपुर 5 मई। राम सेवा समिति ने कोरोना संक्रमितों को आक्ज़ीजन सिलेंडर मुहैया कराना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समिति ने पुलिस द्वारा बनाये गये आक्ज़ीजन सिलेंडर बैक को भी आज सिलेंडर दिया यही नही जरूरत मन्दो को समय पर आक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए समिति ने शहर के अलग अलग एक दर्जन स्थानों को चिन्हित किया है,जहाँ से  मरीज को आक्सीजन सिलेंडर आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोरोना आपदा काल मे आक्सीजन की कमी को दृष्टिगत रखते हुए राम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज बाजपेयी ने एक दर्जन से भी ज्यादा  आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की  है। जिन्हें समिति के कार्यालय के अतिरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रखा गया है । जहां से मरीजो को  निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। जो मरीज कोरोना से संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में या किसी  चिकित्सालय में है

और उन्हें आक्सीजन नही मिल पा रही।वह समिति के हरबंश मोहाल मुख्यालय अथवा समिति के अध्यक्ष से   9839103503 पर सम्पर्क करके सिलेंडर  प्राप्त कर सकता ,जिसका किसी प्रकार का शुल्क अथवा अन्य किसी प्रकार की राशि समिति नही लेती है। इसके लिए जरूरत मंद को आधार कार्ड या कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट समिति को देना होगा।

 राम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज बाजपेयी ने बताया कि संक्रमित मरीजो की सुविधा एवम शीघ्रता को दृष्टिगत रखते हुई ,शहर के लालबंगला, साकेत नगर, नौबस्ता, नवाबगंज झड़ीबाबा पड़ाव में सिलेंडरों का सेंटर बनाया गया है।इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जो जरूरत मंद जिस क्षेत्र का होगा उसे उसके निकट के सेंटर से सिलेंडर उपलब्ध करा दिया जायेगा।उन्होंने बताया जनता के बीच आक्सीजन सिलेंडरों की कमी न रहे इस बात को ध्यान में  रख कर पुलिस कमिश्नर द्वारा स्थापित किये गए सिलेंडर बैक में भी समिति ने सिलेंडर जमा कराए है जिससे अधिक से अधिक लोगो को सिलेंडर मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें