रविवार, 16 मई 2021

रोटरी क्लब ने आपदा में फंसे परिवार की कन्या विवाह में की मदद

 


रोटेरियन सदैव सेवा कार्य के लिये तत्पर रहते है तथा कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो कुछ ना कुछ पॉज़िटिव करने का प्रयास करते है जिससे समाज मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहे और समाज मे विपरीत व नेगेटिविटी का असर नगणय हो जाये। इन्ही विचारों के साथ इस संक्रमण काल मे भी समाज सेवा में रोटेरियन लगे हुए हैं। आज जब समाज का हर वर्ग अपने आप को असहाय व उपेक्षित सा महसूस कर रहा है । इस दौरान कई लोग ऐसे है जिनको अपनी कमाई से भी हाथ धोना पड़ा है । विनायकपुर, कल्याणपुर में निवास करने वाले विजय कुमार गौतम जो कि सिलाई करके अपने परिवार का खर्च चलाते है तथा इनकी पत्नी सोमवती जो कि लोगो के घर घर काम करती है तथा तीन पुत्रियों के साथ रहते है । लोकडौन कि दौरान इस दंपती की आमदनी एकदम बन्द सी होगयी और मई में इनकी बड़ी लड़की आरती गौतम का विवाह  प्रस्तावित था। इस परिवार पर तो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा था। यह बात जब रोटरी क्लब ब्रह्मावर्त कानपुर के अध्यक्ष डा भक्ति विजय शुक्ला को अपनी पत्नी लक्ष्मी शुक्ला के माध्यम से मालूम पड़ी तो उन्होंने ने सोचा कि क्यो ना इस विवाह को अपने क्लब के माध्यम से सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न करवाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें