बुधवार, 12 मई 2021

दादी रसोई के साथ प्लाज्मा डेटा बैंक में शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन


 


दादी की रसोई के छटे दिन श्री राणी सतीं दादी परिवार मंगल समिति द्वारा होम आइसोलेशन  के 307 मरीजों को उनके घर में भोजन पहुंचाने का कार्य दादी परिवार द्वारा किया गया इस कार्य में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता  एवं स्वस्थ पौष्टिक का ध्यान रखते हुए भोजन की व्यवस्था की गाई हैं। जिसमें दाल सूखी सब्जी रसेदार सब्जी चार रोटियां चावल आचार नमक स्वाद अनुसार ले सके।दादी प्रसाद की थाली होम आइसोलेशन मरीजों को उनके घर पर दी गई। श्री राणीसती दादी प्लाज्मा डेटा बैक का भी शुभारंभ किया गया।कोरोना के उन मरीजों को मदद मिल सके जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत हैं।लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरु कर दिया हैं। व्यवस्था मे मुख्य रुप से संस्था के अध्यक्ष अखिल खेतान, महामंत्री श्री नाथ जालान,मंत्री पदम जालान, शशांक अग्रवाल, पवन दीक्षित, नितिन, धमेन्द्र सहित अन्य सदस्य रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें