आज 14 मई दिन शुक्रवार को वार्ड-90 दानाखोरी के अन्तर्गत आने वाली मथुरी मोहाल की 1 गली व दानाखोरी क्षेत्र की समस्त गलियो व हातो मे लगातार पांचवी बार कोरोना वारियर्स शंकरलाल जी व सेक्टर अध्यक्ष अजय पाण्डेय जी के अतुलनीय सहयोग से हैण्ड मशीन द्वारा सेनेटाईजर केमिकल के सघन छिड़काव का कार्य अपनी उपस्थिति मे सम्पन्न करवाया ।।
आपका सेवक-गुरूनारायन गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें