रविवार, 28 मार्च 2021

नव चेतना समाज संस्था की ओर से गरीब बच्चों को पिचकारी और गुलाल का वितरण किया गया।

श्रवण कुमार गुप्ता, ब्यूरो प्रमुख, कानपुर 

कानपुर में होली के पावन पर्व आज नव चेतना समाज संस्था की तरफ से कानपुर गोला घाट के संजय नगर में अध्यक्ष नेहा  द्वारा गरीब बच्चो को पिचकारी व गुलाल का वितरण किया गया,


वंही इस  कार्यकम में मुख्य अतिथ कैन्ट विधायक सुहेल अंसारी ने अपने हाथों से बच्चो को पिचकारी व गुलाल दिया  कार्यकम में मुख्य रूप से सतीश गौतम सन्दीप निषाद कांति देवी  मीना मिश्रा दीपिका सुरेश व अन्य लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें