शाहिद खान, ब्यूरो प्रमुख, झाँसी
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ तथाकथित पत्रकारों ने अपने को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर स्टॉल संचालकों पर दबाब बनाकर हड़काते हुए अवैध वसूली करनी चाही|
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग कल देर शाम झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पहुंचे, जहाँ उक्त लोगों ने स्वयं को खाद्य विभाग टीम का अधिकारी बताते हुए सामान की जांच करने लगे, इसी दौरान एक युवक ने खाने की वस्तु को खराब बताते हुए फेंक दिया,
साथ ही अवैध रुपयों की मांग करने लगे। जिसको लेकर स्टॉल संचालक को शक हुआ और उन्होंने अपने साथियों व अधिकारियों से सम्पर्क किया, यह देख खाद्य विभाग की टीम बनकर पहुंचे लोग घबरा गये और वहां भागने लगे,
वंही हिम्मत दिखाकर स्टॉल संचालकों ने उनके वीडियो बना लिए और इसकी शिकायत जीआरपी व आरपीएफ से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
बताया जा रहा है उक्त टीम में कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल थे, मामले को लगभग 24 घंटे बीतने आ रहे हैं लेकिन अभी तक जीआरपीएफ और आरपीएफ ने न तो मामला उक्त लोगों के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें