मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

GST के विरोध में व्यापारी संगठन कैट ने 26 फरवरी को बुलाया भारत बंद

शाहिद खान, ब्यूरो चीफ, झांसी

झांसी। व्यापारी संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व उप्र व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने जीएसटी लागू करने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कदम हड़बड़ी में उठाया गया है। जीएसटी में अब तक 937 से संशोधन इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने बिना तैयारी के इसे लागू कर दिया।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि जीएसटी की विसंगतियों, ई-कॉमर्स व्यापार नीति सहित अन्य व्यापारिक समस्याओं को लेकर कैट ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है।इसके लिए 17 व 18 फरवरी को व्यापार मंडल पदाधिकारी बाजारों में पीले चावल बांटकर बाजार बंद में शामिल होने का अनुरोध करेंगे।



19 फरवरी से गोष्ठी व अपील तथा 25 फरवरी को वाहन रैली निकाली जायेगी। बन्द में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन वसहित अन्य संगठन शामिल होंगे। वार्ता के दौरान राजेश बिरथरे प्रदेश उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह, कुलदीप दांगी, अरुण गुप्ता, संजय सर्राफ, पंकज शुक्ला, अंकुर बट्टा, मृत्युंजय तिवारी, मनीष रावत, चौधरी साहिल, शकील खान, सालिगराम राय, बंटी वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें