शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा गरीबो को गर्म कपड़े आदि सामग्री का वितरण

 श्रवण गुप्ता, ब्यूरो प्रमुख, कानपुर।

 कानपुर। ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) व उनकी टीम ने अपने हाथो से गरीब लोगो और बच्चो को गर्म कपड़े,स्कूली बैग, टिफिन बौक्श, पानी की बोतल आदि सामग्री तिवारीपुर ताड़ बगिया हरि मस्जिद के पास वितरत किया गया। 

इस कार्यकम में शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) के साथ  निर्मला चौहान, सुधा श्रीवास्तव,राधा भाटिया और धर्मेंद्र गुप्ता लकी चौहान लक्की,मीनू आदि लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें