निर्दोष राजपूत, संवाददाता, (गरौठा), झांसी
झांसी जिला गरौठा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम हैबतपुर में विगत सैकड़ों वर्षो से दंगल का आयोजन होता आ रहा है।
इसी क्रम में गरौठा क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में भी वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल दिल्ली चंडीगढ़ कानपुर झांसी जालौन हमीरपुर बांदा महोबा बरेली इत्यादि जगह से पुरुष एवं महिला पहलवानों ने अपनी दांवपेच दिखाएं
इसी क्रम में आयोजन विक्रम सिंह उर्फ मामू प्रधान के द्वारा कराया गया दंगल के साथ-साथ समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया विक्रम सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में रामबली सिंह फौजी मृगेंद्र सिंह परिहार सत्येंद्र सिंह बघेल मनीष दाऊ राहुल महाराज मंडी गुरसराय राहुल आर्य आदि सहित गरौठा क्षेत्र के सभी पत्रकारों को सम्मानित गया किया जिसमें रामपाल सिंह यदुवंशी बालादीन राठौर अनिल कुमार शर्मा मिलन परिहार राजकुमार मिश्रा निर्दोष राजपूत कल्लू वर्मा कृष्ण कुमार पाठक मानवेंद्र सिंह प्रदीप शर्मा एवं समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें