मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

जौनपुर में हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या, सनसनी

अंकित दुबे, ब्यूरो प्रमुख, जौनपुर। 

इरीडिहा बाजार में ग्रामीणों ने किया जबरदस्त चक्का जाम

 जौनपुर। सरायख्खाजा के मखमेलपुर ग्राम प्रधान राजकुमार यादव को अपराधियों ने मंगलवार को तीन बजे सरे राह पांच गोली मारकर हत्या करदी और हत्यारे फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को उपद्रवियों ने तोड दिया। घटना के विरोध में जौनपुर शाहगंज मार्ग के कोइरीडीहा बाजार में चक्का जाम कर दिया।

बताया जाता है कि प्रधान राजकुमार यादव (50) तीन बजे अपनी बाईक से जौनपुर जा रहे थे तभी पीछे से बाईक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक कर पांच गोली मारकर दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस फोर्स व सीओ मौके पर पहुंच गए। पूलिस ने प्रधान को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    ‌घटना के विरोध में कोईरीडीहा बाजार में चक्का जाम कर दिया। सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस समय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 24वें दीक्षान्त समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हिस्सा लें रही थी। ज़िले की फोर्स पूविवि के राज्य पाल के कार्यक्रम में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें