शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

जौनपुर में कस्‍टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्‍पेक्‍टर सहित कई घायल

अंकित दुबे, ब्यूरो प्रमुख, जौनपुर।

जौनपुर। जौनपुर जिले में कस्‍टोडियल डेथ के मामले में जारी प्रदर्शन के बीच हुए पथराव में एसआइ जय सिंह को पत्‍थर लगने से गुरुवार की दोपहर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगोंं ने जौनपुर  रायबरेली मार्ग जाम कर दिया, इसकी वजह से दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पथराव और मार्ग जाम के दौरान प्रदर्शन कारियों के उग्र होने के बाद से ही पुलिस की चुनौती भी बढ़ गई है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाने के लिए एडीएम को मौके पर तैनात किया गया है। वहींं शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी पोस्‍टमार्टम स्‍थल पर सुरक्षा कारणों से की गई है। 

शुक्रवार तड़के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डाक्टरों के आरोपित को मृत घोषित करने के बाद अस्पताल लाए पुलिसकर्मी शव छोड़कर जहां फरार हो गए वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने इब्राहिमाबाद गांव में रास्ता जाम कर जौनपुर- रायबरेली हाईवे पर आवागमन  सुबह से ही ठप कर रखा है। जबकि शांति व्यवस्था बनाए रखने को कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई तो आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। इब्राहिमाबाद में रास्ता जाम किए उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर भी इस दौरान पथराव कर दिया तो सब इंस्‍पेक्‍टर जयसिंह को भी गंभीर चोट लग गई। 

पुलिसकर्मी को चोट लगने के बाद आनन फानन उनको लेकर पुलिस कर्मी अस्‍पताल गए जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं घायल को अस्‍पताल में ही भर्ती कराया गया है। बक्शा थानाध्‍यक्ष अजय सिंह और तीन सिपाही निलंबित होने के बाद जहां मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हो चुके हैं वहीं पुलिस बल की अतिरिक्‍त तैनाती बक्‍शा थाना के अलावा इब्राहिमाबाद में की गई है। जबकि अन्‍य थानों की पुलिस को भी घटनास्‍थल के पास तैनात किया गया है। जबकि जिले में पुलिस को सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड में रखा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें