जावीद खान, तहसील संवाददाता, झाँसी|
झांसी। पिछले दिनों आंतिया तालाब के पास स्थित दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर नकबजनों के अंतर्रजनपदीय गैंग के सदस्यों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर नवाबाद थाना पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके क्रम में पुलिस ने भगवंतपुरा तिराहे के पास से शातिर नकबजनों के अंतर्रजनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से वैल्डिंग राड, वैल्डिंग मशीन, ब्लेड कटर लोहा, ड्रील मशीन और लोहा कटर मशीन बरामद की। पकड़े गये चोरों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम गोलू उर्फ हसीब निवासी मढ़िया मोहल्ला, आसिम उर्फ इम्मू निवासी जैन मंदिर के पीछे जतारा और सीबू निवासी जतारा बताया। पकड़े गये बदमाश मौका लगते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कई मामला दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें