ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव।
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बबुरहा मे खेतों पर चारा लेने गयी तीन लड़किया गेहूं के खेत में हाथ पैर बधी मिली जिसमें दो को असोहा सीएचसी में डाक्टरो ने मृत घोषित किया जबकि एक की हालत काफी गंभीर होने के चलते कानपुर जिला अस्पताल रिफर की गई है, यहां बता दे कि तीनों लड़कियाँ दलित बिरादरी की है।
वंही घटना के बाद ही पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, आइजी असोहा पहुंच घटना की जानकारी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार तीनो लड़कियां 13 वर्ष, 16, 17 वर्ष की है।, घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति है जिसको देखते हुए लखनऊ के अधिकारी भी उन्नाव के लिए रवाना हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें