सोमवार, 11 जनवरी 2021

उन्नाव में FluentGrid कम्पनी के सर्किल इंचार्ज एक कारनामा- फर्जी मीटर रीडरों के करवाई जा रही है रीडिंग

 ब्यूरो रिपोर्ट, उन्नाव

#उन्नाव_बिजली_विभाग_में_भ्रष्टाचार प्रकरण में आज एक और खुलासा हुआ है, विगत हो कि बीते दिनों चैनल द्वारा लगातार उन्नाव बिजली विभाग में FluentGrid कम्पनी के सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा की जा रही अवैध वसूली को उजागर किया गया था जिसके बाद आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच शुरू कि लेकिन चैनल के सूत्रों द्वारा बताया गया कि सरकार के साई सफेदपोश नेता भ्रष्टाचारी पुष्पेंद्र के बचाव में उतर आये हैं तो वंही पुलिस और प्रसाशन भी कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित मीटर रीडरों को टरकाने में लगे है|

वंही आज चैनल के हाँथ ऐसे दस्तावेज लगे है जो FluentGrid कम्पनी के सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह के नए भ्रष्टाचार का खुलासा करेगा जी हाँ नीचे संलग्न लिस्ट को ध्यान से देखें जिसे खुद FluentGrid कम्पनी के सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह ने बीती 10 जनवरी को ही जारी किया है, इस लिस्ट में आप देखेंगे कि लगभग 60-70% मीटर रीडरों की आईडी फर्जी है आईडी किसी और की है और काम उस आईडी पर कोई और कर रहा है, अब इस लिस्ट को देखकर आप सावधान हो जाएँ क्योंकि आपके घर आने वाला मीटर रीडर फर्जी हो सकता है, और ये सब फर्जीवाड़ा चल रहा है बिजली विभाग की नाक के नीचे क्योंकि इसकी एक प्रतिलिपि बिजली विभाग को भी दी जाती है, लेकिन सुविधा शुल्क लेकर ये भ्रष्ट अधिकारी पूरे मामले में लीपापोती करने में लगे है|

दोस्तों FluentGrid कम्पनी के द्वारा #उन्नाव_बिजली_विभाग_में_भ्रष्टाचार प्रकरण में जल्द देखिये एक और जबरदस्त खुलासा 13 जनवरी को 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें