शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

C24 HOUR NEWS की खबर का हुआ असर, ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने दिए जाँच के आदेश, नहीं बख्शे जायेंगे भ्रष्टाचारी

 उन्नाव| उन्नाव बिजली विभाग में बिलिंग कम्पनी के सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के प्रकरण को चैनल द्वारा बीती 6 जनवरी  (यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार) को प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर अब संज्ञान लेते हुए सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा और प्रबन्ध निदेशक UPPCL के प्रबन्ध निदेशक ने जाँच के आदेश दिए है|

पूरे मामले में जानकारी देते हुए XCN उन्नाव डिवीजन श्री शुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि पहले भी कई बार इस कम्पनी के मीटर रीडरों ने पुष्पेंद्र की शिकायत की है और कई बार बिलिंग में गड़बड़ी को लेकर इनके पेमेंट भी रोका गया है, इस बार भी अवैध वसूली की शिकायत आयी है इनकी जाँच की जा रही है जल्द कार्यवाही की जाएगी, भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा| अब देखना ये है कि पूरे प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें