श्रवण कुमार गुप्ता, ब्यूरो प्रमुख, कानपुर
यूपी में कानपुर के एस०एन०सेन कालेज में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाए गए डी एन ए संरचना, हिमोडायलासिस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ईगो टू ईगो स्क्वायर, हाइड्रोलिक ब्रिज, रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, ग्राउंड वाटर रिचार्ज, ट्रैफिक रूल फालोवर राड, ग्लोबल वार्मिंग ड्रीप इरिगेशन मेडिकेटेड पौधे जलवायु परिवर्तन पेरिस्कोप व केलिडोस्कोप श्वसन तंत्र परिहन तन्त्र सोलर पैनल आदि रखा गया, कार्यक्रम में कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता यादव, डा पूनम अरोरा, डा प्रीति सिंह व सचिव श्री शुभरो सेन ने छात्राओं की प्रसंसा व उत्साहवर्धन किया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें