ब्यूरो रिपोर्ट, कानपुर|
फर्जी बिजली मीटर रैकेट की जाँच में वरिष्ठ केस्को अधिकारियों का नाम सामने आने पर सदस्य जाँच कमेटी अधिशासी अभियन्ता जरीब चौकी केस्को श्याम नारायण ने जाँच कमेटी से दिया इस्तीफा
जाँच में नाम सामने आने पर बिना डिग्निटी की नोटरी लेकर थाने-थाने फर्जी तहरीर देने के लिए भटक रहे हैं आरोपी नवीन नगर केस्को के सहायक अभियन्ता गणेश गुप्ता
कानपुर-शहर में फैले फर्जी बिजली मीटर गिरोह के संबंध में संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले द्वारा जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने के बाद प्रबंध निदेशक केस्को द्वारा गठित जाँच कमेटी के सामने सारे सबूत नवीन नगर केस्को गणेश गुप्ता के विरुद्ध देकर महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने जाँच कमेटी के समक्ष अपने लिखित तथ्य प्रस्तुत किए थे|
मामले में यह सिद्ध हो गया है कि फर्जी बिजली मीटर केस्को द्वारा ही खरीदें गए जिसका दुरूपयोग बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के लिए किया जाता था, अधिशासी अभियन्ता टेस्ट चतुर्थ केस्को की रिपोर्ट व साक्ष्य से मामले में नवीन नगर केस्को गणेश गुप्ता सहित षड्यंत्र में कई केस्को के अधिकारियों के नाम सामने आने लगे हैं, प्रबंध निदेशक केस्को अजय माथुर द्वारा गठित दो सदस्यीय जाँच कमेटी से अधिशासी अभियन्ता जरीब चौकी श्री श्याम नारायण ने यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि उनके समय व्यस्तता बहुत है जाँच कमेटी में किसी अन्य को ले लिया जाए|
इस दौरान मामले में आरोपी नवीन नगर केस्को के सहायक अभियन्ता गणेश गुप्ता बिना डिग्निटी की नोटरी लेकर थाना काकादेव, थाना कल्यानपुर, थाना चौबेपुर में फर्जी तहरीर देने के भटक रहे हैं |
संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि मामला संवेदनशील है कई केस्को अधिकारियों की संलिप्तता के साक्ष्य जाँच कमेटी को सबूत के साथ दिए गए हैं एवं तथ्यों से अवगत कराया गया है जाँच चल रही है प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही संगठन की ओर से बयान जारी किया जाऐगा, जाँच कमेटी सदस्य श्री श्याम नारायण जी ने जाँच कमेटी से इस्तीफा क्यों दिया ? इस बारे में संगठन को कुछ नहीं कहना है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें