अंकित दुबे, ब्यूरो प्रमुख, जौनपुर
महराजगंज थाना छेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मुहकुचा पोस्ट संकरगंज मे बीते 27 दिसम्बर को ग्राम मुहकुचा के निवासी रामचंदर पटेल के यहाँ दिन मे दोपहर के एक बजे आग लग जाने से छप्पर मे रखा हुआ गृहस्थी एवं खाने पिने का सामान जलकर राख़ हो गया ग्राम प्रधान ने संबंधित गांव के लेखपाल को बुलाकर रिपोर्ट लगवा के अपना कोरम पूरा क़र दिया लेकिन पीड़ित परिवार को कोई मदत नहीं मिली|
इस आग की जानकारी जैसे ही सार्वजनिक पहल ट्रस्ट लोहिंदा को हुई तत्काल ट्रस्ट के सदस्य जाकर पीड़ित परिवार से मिले एवं सहयोग के तौर पर 2500 रुपया एवं एक महीने का राशन तुरंत पीड़ित परिवार को दिए एवं ट्रस्ट के मुख्य सीताराम जी ने कहा की अभी इतना सहयोग तत्काल मे किया जा रहा एवं आवासीय सुविधा दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियो को अवगत कराके लाभ दिलवाने का प्रयास किया जायेगा, ट्रस्ट के समन्वयक एवं कमेटी के कार्यकर्त्ता, डॉ. हरिश्चन्द्र, जोखन, डॉ. रामनरेश, नीलम पटेल, पुष्पा, फूलचंद, सुरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें