शनिवार, 16 जनवरी 2021

सर्किल इंचार्ज को बचने में लगे बिजली विभाग के आलाधिकारी, शिकायत के 6 दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव 

उन्नाव| बिजली विभाग में हुआ भ्रष्टाचार प्रकरण में सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह को बचाने के लिए फ्ल्यूंटग्रिड कंपनी और बिजली विभाग के आलाधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है, वही अगर शिकायत कर्ताओं की माने तो आलाधिकारियों द्वारा अभी तक किसी भी शिकायतकर्ता बयान दर्ज न कराकर मामले में खाना पूर्ती की जा रही है, वंही बीते दिनों वायरल ऑडियो में सुपरवाइजर जीतेन्द्र सिंह और सर्किल इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह स्पष्ट रूप से मीटर रीडरों से कंपनी के रिनिवल के नाम पार 5 हजार की अवैध वसूली करते सुनाई दे रहे हैं|

लेकिन अगर सूत्रों की माने सर्किल इंचार्ज से सांठगांठ के चलते कंपनी और विभाग के आलाधिकारियों ने सर्किल इंचार्ज पर कार्यवाही न करते हुए केवल सुपरवाइजर जीतेन्द्र सिंह और 2 अन्य पर कार्यवाही करते हुए इतिश्री कर ली है, वंही अगर फ्ल्यूंटग्रिड कंपनी की बात करे तो पूरे मामले में कंपनी के आधिकारी चुप्पी साधे हुए है| 

अब देखना ये है कि क्या सूबे कि योगी सरकार इस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही करेगी या फिर मौन रहकर इस भ्रष्टाचार को संरक्षण प्रदान करेगी? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें