बुधवार, 2 दिसंबर 2020

टाउन हाउस कैफे एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

झांसी| सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत फूड कोर्ट के पास टाउन हाउस कैफे एंड रेस्टोरेंट का आज भव्य उद्घाटन हुआ इस मौके पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कैसे का फीता काटकर उद्घाटन किया|



वंही टाउन हाउस कैफे के संचालक ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही सदर बाजार क्षेत्र का सबसे सस्ता रेस्टोरेंट हमारा है जहां हमने हर व्यंजन की बहुत कम कीमत रखी है वेज नॉनवेज हर तरह के व्यंजन टाउन हाउस कैफे एंड रेस्टोरेंट में उपलब्ध है|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें