जौनपुर| सुल्तानपुर-बनारस राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर उत्तर प्रदेश परिवहन की अवध डिपो में पीछे से स्क्रार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी वंही सवार किसी प्रकार बाल बाल बच गए,
मिली जानकारी के अनुसार पहितीयपुर पुल के पास लखनऊ की तरफ से आ रही स्कार्पियो अवध डिपो के एकाएक ब्रेक मरने से असंतुलित होकर बस में पीछे से जोरदार टक्कर दे दी जिसमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष बाल बाल बच गए वहां पर देखने वालों की काफी भीड़ जुट गई|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें