बुधवार, 30 दिसंबर 2020

जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी के निरीक्षण के दौरान गौशाला में मिली खामियां

पवन कुमार द्विवेदी, ब्यूरो प्रमुख, गोंडा

इटियाथोक,गोंडा। हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण हो रहा है। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे के नेतृत्व में इटियाथोक विकासखंड स्थित रमवापुर हरदो पट्टी ग्राम पंचायत के गौशाला का निरीक्षण हुआ निरीक्षण के दौरान खामियां उजागर हुई जिसे सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए।जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे ने बताया कि सनातन धर्म में गौ सेवा का बहुत बड़ा महत्व है उपस्थित लोगों से आग्रह किया गौशाला के संचालन में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी इटियाथोक पन्नालाल प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय दुबे जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी राजेश ओझा ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हिंदू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा गौशाला के संरक्षण व संचालन में पूरा सहयोग दिया जाएगा। वही खंड विकास अधिकारी इटियाथोक ने कहा कि शीघ्र ही गौशाला की स्थिति को सुधार लिया जाएगा। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में एक भी गाय नहीं थी आज जब निरीक्षण की जानकारी मिली तब कुछ गाय लायी गई। इससे साफ स्पष्ट है कि गौशाला केवल कागजों में संचालित हो रही है यदि वास्तव में गौशालाओं की स्थिति में सुधार लाना है तो ग्राम पंचायत , प्रशासन के साथ क्षेत्रवासियों को भी आगे आकर इसके संचालन में अपनी महत्व भूमिका निभानी होगी तभी गौशाला का संचालन सुचारू रूप से हो पाएगा। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के विकासखंड स्तर के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील दुबे जिला मंत्री राजेश ओझा तथा इटियाथोक ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ब्लॉक महामंत्री बलराम तिवारी  ब्लॉक मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार पांडे डॉ सुभाष कुमार विश्वास पवन द्विवेदी पराग राज मिश्रा विद्याराम यादव रामसुख वर्मा सत प्रकाश सिंह सुरेंद्र बहादुर सिंह , अंकित तिवारी, ब्लॉक बीडीओ पन्नालाल पशु डॉक्टर नजमुल हसन इटियाथोक कोतवाल संजय कुमार दुबे ग्राम प्रधान रवि तिवारी  सिगरेट अली जावेद खान सभी न्याय पंचायत और ग्राम सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें