नसीब बाबू, ब्यूरो प्रमुख, बाँदा
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कैलाश पति इण्टर कालेज बेर्राव के क्रीड़ा मैदान में विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें राजेश श्रीवास्तव मर्का और राजू पहलवान बनारस के मध्य हुई कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही जिसमें राजेश श्रीवास्तव मर्का विजयी रहे । महिला पहलवानों में शिवांगी गोरखपुर ने आरती यादव बनारस को पटखनी दी।
कन्हैया बुढौली ने राजकरन सरधुवा को , उदय मऊ ने राकेश बांदा को पराजित किया, बराबरी पर छूटी कुश्तियों में गोलू लमेहटा और सूरज मर्का ,बउवा सांडा और आरती यादव बनारस एवं सुधीर विनवट और ओंकार मऊ प्रमुख रहीं।
दर्जनों अन्य पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव पेंचों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दंगल का आयोजन कैलाश पति इण्टर कालेज बेर्राव के प्रबंधक राममूरत यादव एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कराया गया।
बबेरू के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव व भा ज पा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने दंगल में पहुंच कर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया । कैलाश पति इण्टर कालेज के ब्यायाम शिक्षक विनय सिंह ने निर्णायक की भूमिका सफलता पूर्वक निभाई । दंगल में आयी हुयी महिला पहलवानों की कुश्तियां देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम का सफल संचालन उमानंद सिंह ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें