शाहिद खान ब्यूरो चीफ झांसी
कड़ाके की ठंड में सर्द भरी हवाओं के बीच किसानों का क्रमिक अनशन आज 10 वे दिन भी जारी रहा। दिल्ली में चल रहे कृषि बिल के विरोध में किसानों के क्रमिक अनशन के समर्थन में कचहरी चौराहे के निकट स्थित गांधी उद्यान में किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले किसानों द्वारा प्रारंभ किया गया क्रमिक अनशन आज 10 वे दिन भी जारी रहा।
अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होते और हमारी क्षेत्रीय मांगों को नहीं माना जाता तब तक कोई भी किसान धरना स्थल से उठने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि हम भूखे रहेंगे, व्यवस्था करके खाना खाएंगे, ठंड में मरेंगे, बाल बच्चों को यहां बुलाएंगे, अपने जानवर भी यही बुलाएंगे, हम किसान हर हद तक जाएंगे, लेकिन बगैर कृषि बिल बापस लिए घर नहीं जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें