रविवार, 8 नवंबर 2020

व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल अग्रवाल ज्वेलर्स के अधिष्ठाता से मिला

जौनपुर। शहर के मध्य जेसीज चौराहा के समीप स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार की रात हुई भीषण चोरी की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल फर्म के मालिक संजीव अग्रवाल  'सीपू' जी से मिला !
            प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष महंत श्री सूर्य जायसवाल और प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने संयुक्त रूप से चोरी की इस घटना को अपराधियों द्वारा किया गया दूसाहसी कार्य बताया, जिससे कि प्रशासन के रातों की नींद उड़ गई है और चिंता व्यक्त करते हुए कहा की इस चोरी से व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है,  जल्द से जल्द इस चोरी की खुलासा करने की अपेक्षा  पुलिस प्रशासन से किया जा रहा है, और फर्म के प्रोपराइटर को यह आश्वासन दिया की अगर जल्द से जल्द  इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा।
         प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह 'रानू,' नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी आनंद कुमार साहू, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री मधुसूदन बैंकर, नगर मंत्री दिलीप सिंह, हर्षित अग्रवाल और मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा आदि रहे !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें