गुरुवार, 12 नवंबर 2020

फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की खुदकुशी, कुत्ते के पट्टे से लगाई फांसी

धर्मशाला| फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. वह धर्मशाला में किराए के घर में रहते थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है,वह अमेरिकी कॉमेडी फिल्म आउटसोर्स्ड के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था|



आसिफ बसरा ने यह खुदकुशी आज दिन में सुबह 11.30 बजे की. पुलिस को खुदकुशी की जानकारी 12.30 बजे मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के SSP विमुक्त रंजन ने बताया कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा धर्मशाला में एक निजी परिसर में मृत पाए गए. उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें