बुधवार, 4 नवंबर 2020

झांसी में अन्ना जानवरों से परेशान हैं किसान, फसलें हो रही बर्बाद

झांसी| गरौठा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिमर धा बंगरा के समीप अन्ना जानवर किसानों की हरी फसल चौपट कर रहे और समस्त अधिकारी चैन की नींद सो रहे और दूसरी तरफ पानी की समस्या को लेकर बिजली भी गुम चल रही है इसी कारण आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें