सोमवार, 9 नवंबर 2020

जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिछाये गए करंट से 3 भैंसों की मौत की, मुकदमा दर्ज

झाँसी। जंगल में करंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गयी, वंही अब भैंसों के मालिक देशराज सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम दुरखरू निवासी मंटू एवं अजुद्दी द्वारा जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए 11000  वोल्टेज की में लाइन से पतला तार जोड़कर तार को जंगल में फैलाकर उसमें करंट परवाह करते थे उसी तार की चपेट में आ जाने से उनकी भैंसों की मौत हुई है तीन भैंसों की मौत से उनका लगभग ₹180000 का नुकसान हो गया है, वंही अब भैंस मालिक की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 429 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें