गोंडा| इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवनियापुर उपाध्याय में जमीन विवाद का मामला प्रकाश में आया है जिसमें बद्रीनाथ तिवारी से विपक्षीगण तबारक अली व मुबारक अली साढ़े 6 विस्वा जमीन बैनामा कराया था गलती से 26 विस्वा जमीन खेतौनी दाखिल खारिज हो गया जबकि स्टाम्प साढ़े छह विस्वा का ही है जिसको सही कराने के लिए तहसील में मामला चल रहा है वहीं विपक्षीगण पूरी जमीन पर काबिज होने का प्रयास कर रहे हैं वहीं पीड़ित परिवार को विपक्षीगण परेशान कर रहा है जिसकी शिकायत इटियाथोक थाने पर की गई,
पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया वह आए दिन पुलिस पीड़ित परिवार के घर पर जाकर लगातार धमकी दे रही है जिससे पीड़ित परिवार काफी हैरान परेशान हैं एक तरफ सरकार लगातार जमीन के मामले का निस्तारण के लिए समाधान दिवस व तहसील दिवस कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर रही है पुलिस नियमों का दरकिनार कर जमीनी विवाद में अपनी टांग अडाती रहती है इस बारे में पीड़ित पक्ष के सूर्य नरायन तिवारी ने बताया कि हमारे परिवार को यह जमीन हमारे पिताजी के ननिहाल से मिली है
वही गांव के कुछ दबंग लोगों की नजर हमारी जमीनों पर है वह लोग आए दिन हम लोगों को पीड़ित कर रहे हैं वर्तमान में मामला 26 बिस्वा जमीन का है जिसमें से हमारे पिताजी ने साढ़े छः विश्वा जमीन मुबारक अली व तबारक अली को विक्री किया था गलती से खेतोनी में 26 बिस्वा की बन गई जानकारी मिलने पर खेतौनी को सही करवाने के लिए तहसील में वाद दायर है उसके बावजूद भी दबंग व पुलिस मिलकर हमारी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास करने के साथ साथ हम लोगों को मामले में फंसाने का कुचक्र रचते हैं
इसकी एक बानगी थाने में दिखाई दी जब मैंने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए मेरे ही दो लड़कों पर मुकदमा दर्ज करा दिया और आए दिन पुलिस घर पर आकर लगातार धमकियां दे रही है ऐसे में एक प्रश्न विचारणीय है जब जमीन का प्रकरण का मामला तहसील में विचाराधीन है तो ऐसे में पुलिस इस बात को लेकर पीड़ित परिवार का उत्पीड़न कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें