मंगलवार, 3 नवंबर 2020

एल-2 हॉस्पिटल के शौचालय की टूटी सीट कोरोना संक्रमितों की मौत को दे रही दावत, प्रशासन लापरवाह

जौनपुर| जिला महिला अस्पताल  कोविड-19 वार्ड एल - 2 के तृतीय तल पर स्थित शौचालय की सीट महीनों से टूट गई है जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों को मजबूर होकर उसी टूटी हुई सीट पर शौच के लिए बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है\



जो उनकी जान के लिए खतरा बना हुआ है। मरीजों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई किंतु उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और उनके अंदर मरीजों के जीवन के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। कोरोना के मरीजों ने प्रशासन से शौचालय की सीट को तत्काल बदलवाकर उसके स्थान पर नई सीट लगवाने की मांग की है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें