शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

दबंग ने किशोर को जमीन पर पटका, टूटा हाथ

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी खां चहारसू चौराहा के निकट एक दबंग ने 12 वर्षीय बालक को जान से मारने की नियत से जमीन पर पटक दिया। मामला यह है कि उक्त मोहल्ला निवासी मो. समीर का 12 वर्षीय पुत्र मो. शाकिब घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था।



गुरूवार रात्रि लगभग 8 बजे दबंग उससे उठाकर घर के सामने लाकर पटक दिया जिससे उसका दाहिना हाथ कई जगह से फै्रक्चर हो गया। बालक गंभीर चोट लगने के कारण अचेत हो गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोट लगने के कारण भर्ती कर लिया है। पुलिस ने मनबढ़ व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सूचना मिलने पर राज कालेज चौकी प्रभारी पुष्पा देवी आरोपी की तलाश में जुट गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें