जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की नगर पंचायत कार्यालय में स्थित अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता में अधिशासी अधिकारी पर कई गम्भीर आरोप लगाया, श्री बरनवाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग के 29 कर्मचारियों में से चार कर्मचारियों को मैंने लिख कर दिया था कि निकाल दिया जाय।बाकी का मानदेय दीपावली तक कर दिया जाय।
उसके बाद आउटसोर्सिंग के ठेकेदार हरिनाथ यादव ने कहा मैंने 29 कर्मचारियों को कार्य हेतु दिया है।मुझे 29 कर्मीयो का मानदेय चाहिए। इसके अलावा चैयरमैन ने कहा कि मेरे कहने के बाद भी अभी ऑनलाइन तथा जेमपोर्टल से निविदाएं नही मंगाई जा रही हैं।उन्होंने ठेकेदार हरिनाथ यादव का टेंडर रद करने को कहा। उन्होंने ईओ ओर सभासदों से मिलकर राजनीति झरने का भी आरोप लगाया। इसके बाद जब उक्त आरोपों को लेकर मीडिया के लोगों ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि हरिनाथ यादव के फर्म का टेंडर हुआ था वह कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के ठेकेदार है। टेंडर अपर जिला अधिकारी द्वारा खोला गया था। चैयरमैन की शिकायत की जानकारी मैंने जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचा दिया था।मैंने चैयरमैन को बता दिया था कि टेंडर पूरे कानूनी प्रक्रिया से हुआ है। मेरे पास उसे रद करने का अधिकार नही है।
साथ ही ईओ ने बताया कि जिन चार कर्मचारियों को चैयरमैन द्वारा निकालने की बात कही गयी है। उनको नगर पंचायत के छह सभासदों ने लिखित में लिख कर दिया है कि कोरोना काल मे उक्त कर्मीयो द्वारा बेहतर काम किया गया था। उनको नही निकाला जाय। मैंने जितने भी कार्य किये है वे शासन के आदेशानुसार किये है। पत्रकारों द्वारा नगर पंचायत में बनाये गए सामुदायिक शौचालयो के बन्द रहने और उन्होंने कहा दीपावली बाद सब शुरू हो जाएंगे।

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
चैयरमैन और ईओ का शीत युद्ध बना चर्चा का विषय, चैयरमैन द्वारा लगाए गए आरोपो को ईओ ने किया खारिज

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें